पानी पर सियासत: केजरीवाल बोले- रामविलास पासवान साथ आएं, फिर मिलकर उठाएंगे दिल्ली के 2 हजार सैंपल

 


पानी पर सियासत: केजरीवाल बोले- रामविलास पासवान साथ आएं, फिर मिलकर उठाएंगे दिल्ली के 2 हजार सैंपल




खास बातें






  1. दिल्ली में पानी पर सियासत और बयानबाजी

  2. केजरीवाल बोले- रामविलास पासवान साथ आएं

  3. फिर मिलकर उठाएंगे दिल्ली के 2 हजार सैंपल- केजरीवाल




 


नई दिल्ली: 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को चुनौती दी है कि रामविलास पासवान उनके साथ आएं और मीडिया के सामने दिल्ली से करीब 2 हज़ार सैंपल उठाएंगे. केजरीवाल ने कहा 'आज मैं पूरे मीडिया के जरिए कहना चाहता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में हम सारे मीडिया की मौजूदगी में दिल्ली के हर म्युनिसिपल वार्ड से 5-5 सैंपल उठाएंगे. मैं रामविलास पासवान को भी न्योता देता हूं कि आप भी आइए. आप तो बताते नहीं कि आपने सैंपल कहां से उठाएं हैं लेकिन हम बताएंगे कि हमने सैंपल कहां से उठाए. तो हर वार्ड से 5 सैंपल हम उठाएंगे जांच कराएंगे और फिर आपको बताएंगे.'