एयरपोर्ट लाइन पर अब ट्रिप टिकट से करें मेट्रो में सफर, शुरू होगी क्यूआर कोड सुविधा

 


एयरपोर्ट लाइन पर अब ट्रिप टिकट से करें मेट्रो में सफर, शुरू होगी क्यूआर कोड सुविधा


एयरपोर्ट लाइन पर यात्रियों को सोमवार से क्यूआर कोड आधारित ट्रिप टिकट से मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए बस स्मार्ट फोन से आरआईडीएलआर (राइडलर)या पेटीएम डाउनलोड करना होगा। क्यूआर कोड हासिल करने के बाद 10, 30 और 45 फेरों के टिकट खरीदने की सुविधा होगी। 10 ट्रिप वाले कार्ड की वैधता 15 दिन होगी, जबकि 30 और 45 ट्रिप टिकट 30 दिन के लिए मान्य होगा। अब तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिंगल जर्नी के लिए क्यूआर कोड आधारित टिकट का प्रावधान है। 
 

ट्रिप आधारित टिकट के लिए क्यूआर कोड सुविधा की शुरुआत सोमवार से की जा रही है। यह कोड केवल एयरपोर्ट लाइन के लिए मान्य होगा। इसके लिए स्मार्ट फोन का होना जरूरी है ताकि आरआईडीएलआर या पेटीएम के जरिये इस सुविधा का फायदा ले सकें। इससे न तो टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना होगा और न ही कार्ड को रिचार्ज करने की जरूरत होगी। मेट्रो के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट क्यूआर कोड आधारित टिकट मान्य होगा। 

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल 


  • क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए पेटीएम या आरआईडीएलआर एप के जरिए मिलेगा ट्रिप टिकट 

  • कोड से टिकट की खरीदारी के लिए शुरुआती और गंतव्य स्टेशन की जानकारी देनी होगी। 

  • इसके बाद अपनी जरूरत के मुताबिक फेरों की संख्या का विकल्प चुनना होगा। 

  • किराये का भुगतान, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई या ई वॉलेट से करना होगा। 

  • क्यूआर कोड आधारित ट्रिप टिकट दिखाने पर मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट खुल जाएंगे। 

  • एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह मेट्रो स्टेशन पर यह सुविधा होगी। 



एक्सप्रेस लाइन पर रोज 60 हजार यात्री करते हैं सफर 

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रोज करीब 60 हजार यात्री सफर करते हैं। इनमें करीब 65 फीसदी यात्री ट्रिप टिकट का इस्तेमाल करते हैं। ट्रिप टिकट पर करीब 40 फीसदी की छूट भरी दी जा रही है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों की कम सं या को देखते हुए टिकट के रेट में कमी की गई थी।