जहां से गुजरेगा ट्रंप का काफिला वहां बहुत पहले ही रुक जाएगा ट्रैफिक, इन रास्तों पर लग सकता है जाम

 


जहां से गुजरेगा ट्रंप का काफिला वहां बहुत पहले ही रुक जाएगा ट्रैफिक, इन रास्तों पर लग सकता है जाम



सार


-रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूट की रिहर्सल की गई  
-पुलिस की सलाह- मंगलवार को नई दिल्ली आने से बचें 

 

विस्तार


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के दौरान 25 फरवरी को दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस, राजघाट, राष्ट्रपति भवन आदि जगहों पर जाएंगे। दिल्ली में जहां-जहां से उनका काफिला गुजरेगा वहां के ट्रैफिक को करीब आधा किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखेंगी।
 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि हो सके तो मंगलवार को नई और मध्य दिल्ली में आने से बचें। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला जहा-जहां से गुजरेगा वहां के ट्रैफिक को काफी पहले और करीब आधा किलोमीटर दूर रोक दिया जाएगा। काफिला गुजरने के काफी देर बाद ही ट्रैफिक को खोला जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूट की रविवार को रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान भी नई दिल्ली में कई मार्गों को बंद कर दिया गया था। सोमवार को भी अमेरिकी राष्ट्रपति के रूट की रिहर्सल की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मोतीबाग स्थित एक स्कूल में जाएंगी। उनके लिए भी अलग से रूट लगाया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार 24 फरवरी की रात दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुरुग्राम रोड (एनएच-48), धौला कुंआ, चाणक्यपुरी, एसपी मार्ग, आरएमएल गोलचक्कर समेत आसपास के इलाकों में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूट के कारण जाम लग सकता है।

25 फरवरी को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक मोती बाग, चाणक्यपुरी, इंडिया गेट, आईटीओ, दिल्ली गेट समेत मध्य व नई दिल्ली में जाम रहेगा। 25 फरवरी को ही चाणक्यपुरी, आरएमएल गोलचक्कर, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुरुग्राम रोड और आसपास के इलाकों में जाम रह सकता है।