शाहीन बाग: लंबे इंतजार के बाद इस सड़क नंबर 9 पर दौड़े वाहन, ऐसा दिखा नजारा

शाहीन बाग: लंबे इंतजार के बाद इस सड़क नंबर 9 पर दौड़े वाहन, ऐसा दिखा नजारा


दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बाद अंतत: शुक्रवार को प्रदर्शनकारी एक सड़क खोलने पर राज हुए। इसके बाद रविवार को दो महीनों से भी ज्यादा समय से सुनसान पड़ी सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। तस्वीरों में देखिए वाहनों के दौड़ने के बाद कैसा दिखा सड़क का नजारा


शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकारों के एक पैनल का गठन किया था। इनकी बातचीत के बाद सड़क नंबर-9 खोल दी गई। इससे वाहनों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। रविवार सुबह भी इस सड़क से कुछ वाहनों का आना-जाना लगा रहा। 


हालांकि अब भी भारी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है, इसलिए सड़क पर दौड़ते वाहनों की भीड़ कम है। अब भी शाहीन बाग में नोएडा और फरीदाबाद से आने वाले वाहनों की एंट्री नहीं है। केवल ओखला और जामिया से आने वाली गाड़ियों को बर्ड सेंचुरी होते हुए नोएडा की ओर जाने की इजाजत है।